चीन-भारत आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत चीन पहुंचे भारतीय युवाओं के एक दल ने शुक्रवार 21 अगस्त को सीआरआई का दौरा किया। दल का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र संगठन(एनवाईकेएस) के महानिदेशक मे.जनरल दिलावर सिंह ने किया।
सीआरआई दक्षिण एशिया केंद्र के साथ हुई बैठक में दिलावर सिंह ने कहा कि पूरे विश्व को आज युवाओं की जरूरत है, भारत में बड़ी आबादी युवाओं की है। युवाओं को ग्लोबल सिटीजन बताते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चीन के साथ सहयोग की व्यापक संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार चीन और चायना रेडियो इंटरनेशनल के साथ काम करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे से कई क्षेत्रों में सीख सकते हैं, युवाओं का आदान-प्रदान इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्लोगन को भी दोहराया, कहा कि मोदी युवाओं के लिए स्पीड, स्किल और स्केल तीन सिद्धातों की बात करते हैं। जो इस तरह के कार्यक्रमों से साकार हो सकता है।
युवा दल के साथ हुई बैठक में हिंदी विभाग की निदेशक, यांग ईफंग, उप निदेशक श्याओ थांग, तमिल विभाग की निदेशक ;चाओ चांग समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे।
गौरतलब है कि भारतीय युवाओं का दल इन दिनों चीन के 8 दिवसीय दौरे पर है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 200 युवा शामिल हैं। यह दल इस दौरान पेइचिंग, क्वांगचो, शीआन, शांगहाई व हांगचो आदि शहरों का दौरा करेगा।