चीनी उप प्रधानमंत्री जांग काओली (दायीं) और रूसी राष्ट्रपति के ऊर्जा विकास नीति और पारिस्थितिकी सुरक्षा परिषद के महासचिव इगोर सेचिन
चीनी उप प्रधानमंत्री जांग काओली ने 20 जुलाई को पेइचिंग में रूसी राष्ट्रपति के ऊर्जा विकास नीति और पारिस्थितिकी सुरक्षा परिषद के महासचिव और रूसी तेल कंपनी रोसनेफ़्ट के महानिदेशक इगोर सेचिन से भेंट की।
जांग काओली ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में चीन और रूस के बीच सहयोग करना दोनों देशों के साझेदारी और रणनीतिक संबंधों का अहम हिस्सा है। दोनों देशों के नेताओं के प्रयासों से पिछले कुछ वर्षों में चीन-रूस के ऊर्जा सहयोग में प्रगति मिल रही है। 2014 में चीन-रूस के कच्चे तेल व्यापार की मात्रा 3 करोड़ 30 लाख टन कोर पार गई है। चीन-रूस की गैस पाईपलाइन योजना के पूर्वी भाग का निर्माण जारी है। जांग काओली ने कहा कि चीन रूस के साथ दोनों देशों के बीच निर्धारित सहयोग योजनाओं को अच्छी तरह लागू करने के साथ-साथ नयी सहयोगी परियोजनाओं पर विचार-विमर्श करना चाहता है, जिससे चीन-रूस ऊर्जा सहयोग में अधिक उपलब्धियां मिलें।
इगोर सेचिन ने कहा कि कच्चे तेल का पता लगाने और खनन करने, पाईपलाइन का निर्माण, रिफ़ाइनरी, ऊर्जा से जुड़े संयंत्र और सुरक्षा के साथ उत्पादन समेत क्षेत्रों में रूस चीन के साथ अधिक सहयोग करना चाहता है, ताकि दोनों देशों का आर्थिक विकास बढ़ाया जा सके। (लिली)