उत्पादन क्षमता सहयोग विश्व अर्थव्यवस्था के लिए दबाव नहीं
2015-08-19 18:36:22 cri
पश्चिमी देशों ने हाल में रिपोर्ट की कि चीन द्वारा बाहर की ओर अपनी उत्पादन क्षमता का स्थानांतरण करने से विश्व अर्थव्यवस्था पर दबाव डाला गया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तानयांग ने 19 अगस्त को इसका खंडन करते हुए कहा कि यह कथन बिलकुल गैर जिम्मेदार है।
शन तानयांग ने कहा कि चीन सरकार द्वारा प्रस्तुत उत्पादन क्षमता में सहयोग आपसी लाभ के आधार पर द्विपक्षीय सहयोग है और सभी देशों की अर्थव्यवस्थाएं बढ़ाने के उद्देश्य में व्यवहारिक सहयोग है। इस तरह का सहयोग दोनों पक्षों की मांग के अनुसार होता है, इसलिए इसे उत्पादन क्षमता का स्थानांतरण नहीं कहा जा सकता है।
(ललिता)