एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों में पूंजी निवेश में तीस प्रतिशत का इजाफा
2015-08-19 18:30:58 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तानयांग ने 19 अगस्त को कहा कि जनवरी से जुलाई तक चीनी कंपनियों ने एक पट्टी एक मार्ग के आसपास के 48 देशों में 8.59 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 29.5 प्रतिशत अधिक है। पूंजी मुख्यतः सिंगापुर, इंडोनेशिया, लाओस, थाईलैंड, रूस और कजाकस्तान आदि देशों में है।
विदेशी व्यापार में इस साल के पिछले 7 महीनों में एक पट्टी एक मार्ग के आसपास देशों में निर्यात में भी अपेक्षाकृत तेजी आई। भारत, थाईलैंड और वियतनाम आदि देशों के प्रति चीन के निर्यात में क्रमशः 9.8, 16.3 और 12.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
(श्याओयांग)