जापान, यूएस के ऑप्टिकल फाइबर पर चीन लगाएगा डंपिंग एक्ट
2015-08-19 11:05:36 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 19 अगस्त को घोषणा की कि जापान और अमेरिका से निर्यातित ऑप्टिकल फाइबर प्रिफोर्म पर एंटी डम्पिंग कदम उठाया जाएगा।
वाणिज्य मंत्रालय ने उस दिन इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाया। फैसले में कहा गया है कि जापान और अमेरिका में उत्पादित उपरोक्त उत्पाद को चीन में डंप किया जा रहा है, इससे संबंधित चीनी व्यवसायों को हानि पहुंची है। इसके मद्देनजर चीन उन उत्पादनों पर इम्पिंग विरोधी कदम उठाएगा।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने इस वर्ष मार्च में उन उत्पादों पर एंटी डम्पिंग जांच शुरू की।
ऑप्टिकल फाइबर प्रिफोर्म का ऑप्टिकल सिग्नल ट्रांसफर में प्रयोग किया जाता है।