चीन की प्रशंसा की अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने
2015-08-18 18:46:18 cri
चीनी मुद्रा रनमिनबी की सेंट्रल पैरिटी रैट की क्वोट व्यवस्था सुधारने पर चीनी केन्द्रीय बैंक के कदम से जाहिर है कि चीन बाजार विनिमय दर व्यवस्था की दिशा में बढ़ रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बेन शेलोम बर्नानके ने 17 अगस्त को यह बात कही।
उन्होंने ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन थिंक टैंक द्वारा वाशिंगटन में आयोजित सम्मेलन में कहा कि चीनी केन्द्रीय बैंक के कदम का उद्देश्य रनमिनबी के मूल्य निश्चित करने में बाजार की भूमिका निभाना है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय रनमिनबी की विनिमय दर में बड़ी बढ़ोतरी हुई, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था पर दबाव डाला गया। चीनी केन्द्रीय बैंक का कदम से जाहिर है कि चीन बाजार विनिमय दर व्यवस्था की दिशा में बढ़ रहा है।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|