रूसी राष्ट्रपति के सहायक बेलोउसोव ने 17 अगस्त को बताया कि दूसरी तिमाही में गंभीर हो रही आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस साल रूसी अर्थव्यवस्था में 3.5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत के गिरावट आने का अनुमान है, जो पहले के अनुमान से कई अधिक है।
बेलोउसोव ने उस दिन एक युवा शिक्षा मंच को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के पास तीसरी तिमाही में आर्थिक बहाली करने की परिस्थिति है, लेकिन वह चौतरफा बहाली नहीं होगी। उन्होंने बल देकर कहा कि आवास निर्माण, वाहन और रेल के साजो-सामान की स्थिति सबसे गंभीर है। इसके अलावा घरेलू निवेश भी चिंताजनक है।
रूसी संघीय ब्यूरो के ताजा आंकडो के अनुसार इस साल के शुरूआती 7 महीनों में रूसी औद्योगिक उत्पादन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3 प्रतिशत गिरा और इस जुलाई में 4.7 प्रतिशत की कमी देखने को मिली।
इस जून में विश्व बैंक का अनुमान है कि इस साल रूसी अर्थव्यवस्था में 2.7 प्रतिशत की गिरावट होगी और वर्ष 2016 में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि होगी ।