थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास से मिली खबर के अनुसार 17 अगस्त को बैंकाक के केंद्र में हुए बम विस्फोट में 4 चीनी पर्यटक मारे गये और अन्य 20 घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उसी दिन शाम को बैंकाक के केंद्र में स्थित मशहूर बौद्ध मंदिर के पास विस्फोट हुआ जिसमें 22 लोग मारे गये और अन्य 123 घायल हुए।
पुलिस ने कहा कि बम एक मोटर वाहन में रखा हुआ था। घटना स्थल पर 40 से अधिक गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस ने उस क्षेत्र को सील कर दिया है ।
अब तक किसी संगठन व व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। थाईलैंड के रक्षा मंत्री प्रवीत वांगसुवान ने मीडिया को बताया कि इस हमले में विदेशियों को निशाना बनाने का उद्धेश्य रहा होगा जिससे थाईलैंड का पर्यटन व अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सके।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घायलों में अधिकांश विदेशी लोग हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कीमून ने अपने प्रवक्ता के जरिये ब्यान जारी कर कहा इस विस्फोट से उन्हें धक्का लगा है और हमलावरों को कानूनों के अनुरूप सजा दिये जाने की आशा करते हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कार्यालय ने 18 अगस्त को कहा कि विस्फोट होने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने आपात व्यवस्था लागू कर दी है और थाईलैंड स्थित चीनी दूतावास से फौरन ही स्थिति का पता लगाने और घायलों को हरसंभव सहायता देने की मांग की।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|