एआईआईबी पड़ोसी देशों के साथ कूटनीति का नया विचार
2015-08-17 18:47:52 cri
बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने कहा था कि बड़े देश को क्षेत्रीय और विश्व शांति व विकास में और ज्यादा जिम्मेदारी उठानी चाहिए, न कि एकाधिकार।
शी चिनफिंग ने अक्तूबर 2013 में इंडोनेशिया की यात्रा के दौरान एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) की स्थापना का प्रस्ताव पेश किया। पिछले 29 जून को 57 संस्थापक सदस्य देशों ने पेइचिंग में एआईआईबी समझौता संपन्न किया। इससे विश्व अर्थव्यवस्था और वैश्विक ढांचे में चीन का अहम स्थान जाहिर हुआ है।
भविष्य में एआईआईबी बुनियादी संस्थापनों में पूंजी लगाने के जरिए एशियाई अर्थव्यवस्था में विकास की उम्मीद जगेगा और एशियाई देशों में आर्थिक वृद्धि दर उन्नत करेगा।
(ललिता)