पिछले 7 महीने में विदेशों में चीन की पूंजी में 20.8 फीसदी वृद्धि
2015-08-17 18:29:27 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी पूंजी और आर्थिक सहयोग विभाग के प्रमुख चो ल्युच्वन ने कहा कि इस साल के पहले 7 महीनों में विदेशों में चीन की गैर वित्तीय पूंजी 63 अरब 50 करोड़ डॉलर तक पहुंची, जो पिछले साल की इसी अवधि से 20.8 प्रतिशत अधिक है।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार इस साल के पहले 7 महीनों में चीनी उद्यमों की एक पट्टी-एक मार्ग से लगे देशों में सीधी पूंजी 7 अरब 39 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 58.5 प्रतिशत अधिक है। साथ ही अमेरिका में चीनी उद्यमों की राशि 3 अरब 83 करोड़ अमेरिकी डालर पहुंची, जो गत साल की इसी अवधि से 35.8 प्रतिशत अधिक है।
(रूपा)