इस महीने की 14 से 20 तारिख तक तिब्बत का शुए तुन त्योहार मनाया जाता है, जो तिब्बती नये साल के बाद दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। त्योहार के दौरान ल्हासा के नुर्बुलिंगका पार्क और लोंग वांग थेन पार्क में परंपरागत तिब्बती ऑपेरा अनेकानेक तिब्बती लोगों और देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।
पार्क में ढोल-नगाडों की आवाजों के साथ तिब्बती ऑपेरा का प्रदर्शन किया जाता है। एक सफेद मुखौटा पहने और रंगीन तीर लिए हुए एक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए नृत्य करते है। वहां परियां गाते हुए नाचती हैं। वहां का माहौल खुशनुमा हो जाता है। भारी संख्या में पर्यटक फोटो खींचने में व्यस्त हो जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार शुए तुन त्योहार के दौरान ल्हासा और शान नान क्षेत्र के सात तिब्बती ऑपेरा मंडलों और दो अन्य टीमों के 200 कलाकार लगातार सात दिन तक तिब्बती ऑपेरा का प्रदर्शन करेंगे।