Web  hindi.cri.cn
    चीन-पाक आर्थिक गलियारा परिषद गलियारे के निर्माण में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएगा
    2015-08-13 09:43:21 cri

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 12 अगस्त को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परिषद के चीनी अध्यक्ष यान लीचिन और पाकिस्तानी अध्यक्ष मोहम्मद तल्हा महमूद से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पाक-चीन आर्थिक गलियारा परिषद के माध्यम से द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद है।

    चीन-पाक आर्थिक गलियारा परिषद में पाकिस्तान के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि, विभिन्न वाणिज्यिक संघों के प्रतिनिधि, कई राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधि तथा कबायली नेता आदि शामिल हुए। इसका उद्देश्य है कि चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण को कानून, कराधान, वित्त, सूचना और सुरक्षा की सुविधाएं दी जाएंगी जिससे गलियारे के आसपास के क्षेत्र, गांव और जनजातियों से संपर्क कर चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण को अमल में लाया जाएगा।

    हुसैन ने इस आर्थिक गलियारे के समर्थन के लिए चीन सरकार का आभार व्यक्त करते हुए परिषद के हाल ही के काम पर संतोष जताया। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि परिषद द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा दे सकेगा जिससे न केवल स्थानीय लोग और सरकार के बीच संचार बढ़ेगा और मतभेद कम हो सकेंगे बल्कि अन्य देश भी पाकिस्तान में निवेश कर आर्थिक गलियारे के निर्माण में भाग लेने की इच्छा मज़बूत हो सकेगी।

    यान लीचिन ने कहा, चीन-पाक आर्थिक गलियारा परिषद और दोनो देशों की सरकार एक साथ इस गलियारे के निर्माण और विकास को आगे बढ़ाएंगी। इसके अलावा परिषद पाकिस्तान की विभिन्न स्तरीय सरकारों, स्थानीय राजनीतिक ताकतों और कबायली नेताओं से मिलकर आपसी समझ और विश्वास बढ़ाते हुए सामंजस्यपूर्ण वातावरण तैयार करेंगे ताकि गलियारे को निवेश का अच्छा माहौल मिल सके।

    (उमा)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040