विशेष फुलवारी की जाएगी पेइचिंग में
2015-08-11 10:28:24 cri
इस साल जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 70वीं वर्षगांठ है। इसे मनाने के लिए पेइचिंग के 11 पार्कों और चीनी गार्डन संग्रहालय में विशेष फुलवारी की जाएगी।
पेइचिंग पार्क प्रबंधन केन्द्र ने 10 अगस्त को कहा कि युद्ध की विजय के विषय में फुलवारी 23 अगस्त से सितंबर के शुरू तक की जाएगी, जिसके लिए 28 लाख विभिन्न प्रकार के फूल का प्रबंधन किया जाएगा।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|