भारत में संयंत्र स्थापित करेगाः फोक्सकोन
2015-08-11 10:19:49 cri
दुनिया का सबसे बड़ा फाउंड्री कंपनी फोक्सकोन (Foxconn )ने हाल ही में भारत में महाराष्ट्र सरकार के साथ हस्ताक्षर किया। अब तक फोक्सोन के भारत में निवेश व संयंत्र स्थापित करने की योजना आखिर पूरा हो गई। योजना के मुताबिक, फोक्सकोन आगामी पाँच सालों में महाराष्ट्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों कारखाने के निर्माण पर 5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश डालेगा। फोक्सकोन के संस्थापक का कहना है कि वे भारत के अन्य प्रांतों में संयंत्र स्थापना और सहयोग के लिये अवसरों की तलाश कर रहे हैं। एप्पल, ब्लैकबेरी और अमेज़न आदि कंपनी भी फोक्सकोन के ग्राहकों में शामिल हैं।
अंजली