पेइचिंग ऐतिहासिक पार्क की नामसूचि जारी
2015-08-10 15:52:08 cri
पेइचिंग परिदृश्य और वानिकी ब्यूरो ने हाल में पेइचिंग ऐतिहासिक पार्क की नामसूचि जारी की। समर पैलेस, स्वर्ग मंदिर, फॉरबिडन सिटी और ओल्ड समर पैलेस आदि 25 ऐतिहासिक पार्क इसमें शामिल हैं।
ब्यूरो के प्रमुख ने कहा कि ऐतिहासिक पार्क पेइचिंग का एक अहम भाग है, जो पेइचिंग के विकास के प्रत्यक्षदर्शी हैं। नामसूचि के जारी होने से इन पार्कों के संरक्षण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|