विश्व आर्थिक विकास में चीन की योगदान दर 25.8 प्रतिशत
2015-08-06 18:01:20 cri
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रमुख वांग पाओएन ने 5 अगस्त को जानकारी दी कि पिछले साल विश्व आर्थिक विकास में चीन की योगदान दर 25.8 प्रतिशत तक पहुंची है, जो अमेरिका से 1.1 प्रतिशत अधिक रही और विश्व में पहले स्थान पर रही है। इस साल के पहले छह महीनों में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी थी।
वांग पाओएन ने कहा कि हालांकि पहले की तुलना में चीन की आर्थिक वृद्धि दर में थोड़ी कमी आयी है, फिर भी कुल आर्थिक मात्रा के दृष्टिकोण से चीन में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर तेज़ भी है। विकसित देशों या विकासशील देशों के मुकाबले यह वृद्धि दर आगे रही है।
यहां बता दें कि 2014 में चीन का आर्थिक पैमाना पहली बार 100 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा। आर्थिक वृद्धि मात्रा 8 खरब डॉलर को भी पार कर गई।
(श्याओयांग)