दो दिवसीय 2015 पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य पर्यटन प्रदर्शनी 5 अगस्त को चाइनीज नेशनल कांफ्रेंस सेंटर में उद्घाटित हुई। 35 देशों व क्षेत्रों की करीब 400 कंपनियों ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।
चीनी पर्यटन विकास कमेटी के प्रधान सुंग यू ने उद्घाटन समारोह में कहा कि उच्च स्तरीय पर्यटन पर्यटन का कुछ हद तक विकास करने का परिणाम है, जो चीन में पर्यटन उद्योग में वृद्धि करने का तरीका है। पिछले दस सालों में पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य पर्यटन प्रदर्शनी एशिया में सबसे बड़ी व परिपक्व अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी बन चुकी है, जिसने पेइचिंग यहां तक चीन के पर्यटन उद्योग के वैदेशिक आवाजाही को बढ़ाने, सहयोग को मजबूत करने, विकास को प्रगाढ़ करने और समान उदार को साकार करने के लिए मजबूत प्लेटफार्म तैयार किया है।
गौरतलब है कि 2014 में 3 अरब 63 करोड़ पर्यटकों ने चीन की यात्रा की, जबकि विदेशों में पर्यटन करने वाले चीनी लोगों की संख्या 11 करोड़ 60 लाख पहुंची, जो 2013 की तुलना में 11.4 व 18.2 प्रतिशत अधिक है। 2014 में चीन की पर्यटन आय 32 खरब 50 अरब चीनी युआन थी।
(श्याओयांग)