एक पट्टी एक मार्ग सहयोग ज्ञापन पर चीन, कम्बोडिया ने किये हस्ताक्षर
2015-08-06 09:56:55 cri
चीनी जन बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने 5 अगस्त को कंबोडिया की यात्रा की और कंबोडिया-चीन मैत्री संघ के साथ"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग आदान प्रदान और सहयोग परियोजना से जुड़े ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस ज्ञापन के मुताबिक दोनों पक्ष अगले 18 से 31 अक्तूबर तक चीन के पेइचिंग और शांगहाई शहर में अंतरारष्ट्रीय बैंकिंग आदान प्रदान और सहयोग अनुसंधान कक्षा खोलेंगे।
अनुसंधान कक्षाओं में मुख्य विषय चीन में विकास अनुभव का परिचय, "एक पट्टी एक मार्ग"रणनीति की जानकारी, एआईआईबी और रेशम मार्ग कोष के परिचालन और अंतरारष्ट्रीय बैंकिंग से जुड़े ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं। कक्षा में भागीदार कंबोडियाई प्रतिनिधि चीन के कई प्रसिद्ध औद्योगिक उद्यानों, कृषि पार्कों, कारोबारों और गांवों का दौरा करेंगे।
(श्याओ थांग)