चाइना सर्दन एयरलाइन कंपनी ने 5 अगस्त की सुबह क्वांग चाओ से नैरोबी जाने वाली नागरिक एयर लाइन खोली। यह किसी चीनी एयरलाइन कंपनी की कीनिया जाने वाली प्रथम सीधी उड़ान है और अब तक प्रत्यक्ष रूप से अफ्रीका जाने वाली एकमात्र एयर लाइन भी है।
चाइना सर्दन एयरलाइन कंपनी के प्रमुख च्यांग जी फांग ने बताया कि यह एयरलाइन खोलना सर्दन एयरलाइन कंपनी द्वारा क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने, एक पट्टी एक मार्ग की रणनीति और दोनों देशों की जनता को आने जाने की राह में आसानी के लिये उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
पिछले कुछ वर्षों में चीन और अफ्रीका के बीच आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान तेजी से बढ़ा है। पिछले साल हवाई सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या 15 लाख दर्ज हुई और सालाना वृद्धि दर 15 प्रतिशत रही। गत वर्ष चीन और कीनिया के बीच यात्रियों की संख्या 1 लाख 20 हजार थी।
सूत्रों के अनुसार भविष्य में चाइना सर्दन एयरलाइन अफ्रीकी बाजार के विकास में जोर लगाएगी।
चाइना सर्दन एयरलाइन सीजी633व634 एक हफ्ते तीन बार उड़ान भरेगी और इस पूरी यात्रा में 11 घंटों का समय लगेगा।