चीनी राष्ट्रीय सांख्यकी ब्यूरो के प्रधान वांग पाओएन ने 4 अगस्त को अर्थतंत्र दैनिक में लेख जारी कर कहा कि इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन की आर्थिक दर 7 प्रतिशत रही है, जो यथार्थ स्थिति और नयी सामान्य स्थिति से मेल खाती है।
वांग ने कहा कि हालांकि चीन की आर्थिक वृद्धि दर में थोड़ी सी कमी आयी, फिर भी विश्व का दूसरा बड़ा आर्थिक समुदाय होने के नाते पहले की तुलना में चीन में 1 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के तदनुरुप आर्थिक मात्रा बहुत बड़ी हो गयी है। चीन की यह आर्थिक वृद्धि दर भी विश्व के आगे रही है। साथ ही चीन में आर्थिक विकास के साथ आर्थिक ढांचे और जन-जीवन में भी सुधार हो रहा है।
वांग ने कहा कि चीन यथार्थ अर्थव्यवस्था का अच्छी तरह विकास करने में जोर देगा। अर्थव्यवस्था का स्वस्थ विकास करने और समाज स्थिर बनाने के लिए चीन आर्थिक विकास के आधार को मजबूत करने के साथ साथ आर्थिक प्रचलन को उचित दायरे में भी नियंत्रित करेगा।
(श्याओयांग)