भारत में सबसे महंगा पर्यटन शहर मुम्बई
2015-08-04 18:44:02 cri
विश्व मशहूर पर्यटन वेबसाइट ट्रिपअडवाइजर द्वारा 3 अगस्त को जारी शहरी पर्यटन सूचकांक के मुताबिक मुम्बई भारत में सबसे महंगा पर्यटन शहर है।
रिपोर्ट के अनुसार, नयी दिल्ली, मुम्बई, बंगलौर, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता और चंडीगढ़ आदि शहरों में मुम्बई में तीन दिनों का औसत पर्यटन खर्च 39956 रूपये हैं, जबकि चंडीगढ़ का खर्च मात्र 21849 रूपये है।
लेकिन इस साल के जून माह में ट्रिपअडवाइजर द्वारा जारी विश्व में सबसे सस्ते पर्यटन शहरों में से मुंबई एक है, जो पांचवे स्थान पर है।
(श्याओयांग)