पांच हफ्तों के बाद ग्रीस का एथेंस शेयर बाजार 3 जुलाई को फिर खुला। पहले दिन में बाजार का सूचकांक 16.23 प्रतिशत लुढक गया, जो एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट रही।
शेयर बाजार के खुलते ही सूचकांक में 22.81 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली और अंत में 668.06 पर बंद हुआ, जो 26 जून के मुकाबले 129.46 अंक गिरा।
पिछले महीने के अंत में ग्रीस ने ऋणदाताओं के साथ समझौते के मसौदे पर जनमत संग्रह करने और बैंक बंद करने का फैसला किया। एथेंस शेयर बाजार भी 29 जून से बंद हुआ। 13 जुलाई को ग्रीस सरकार और यूरो क्षेत्र के नेताओं ने ग्रीस को तीसरे दौर के राहत पैकेज पर सहमति बनायी। इसके बाद ग्रीस सरकार बाजार की सामान्य व्यवस्था को बहाली करने में लगी हुई है।
कुछ विश्लेषकों के विचार में भावी कई दिनों में एथेंस शेयर बाजार का प्रदर्शन पिछले दो महीने के डांवांडोल से ग्रीस की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव का आकलन करने की महत्वपूर्ण खिडकी होगा।