थाईवान के संबंधित विभाग से 1 अगस्त को जारी आंकडों के मुताबिक इस साल के पहले 6 महीनों में बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या 49 लाख 90 हजार रही, जिनमें से 55 प्रतिशत पर्यटक हांगकांग व मकाओ समेत मुख्य भूमि के थे। जापान और दक्षिण कोरिया के पर्यटकों की संख्या अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही ।
थाईवानी लोगों के लिए बाहर जाने वाले प्रथम पड़ावों में से मुख्य भूमि पहले स्थान पर है, जिसका अनुपात 44.5 प्रतिशत है। उसके बाद जपान और थाईलैंड का नम्बर आता है।
इस जनवरी से जून तक थाईवान में आने जाने यात्रियों की संख्या 2 करोड 28 लाख 70 हजार थी, जो वर्ष 2014 की समान अवधि से 8.3 प्रतिशत अधिक रही।
थाईवान में आने वाले यात्रियों का मुख्य उद्देश्य पर्यटन, बिजनस और रिश्तेदार व मित्रों से मिलना है, जिनके अनुपात अलग-अलग तौर पर 70.9 प्रतिशत, 7.7 प्रतिशत और 4 प्रतिशत है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पर्यटकों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|