तिब्बत के विकास में बीमा उद्योग के समर्थन से जुड़ी बैठक से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2010 से तिब्बत के बीमा उद्योग में वार्षिक वृद्धि दर 26.8 दर्ज हुई, जो देश की औसत वृद्धि दर से काफी अधिक रही। बीमा सघनता प्रति व्यक्ति 27 य्वान से बढ़कर प्रति व्यक्ति 371 य्वान हो गई।
सूत्रों के अनुसार बीमा संस्थाओं के विकास, बीमा कवर दायरे के विस्तार और बीमा उत्पाद बढ़ने से तिब्बत में प्रारंभिक तौर पर अपनी विशेषता वाला क्षेत्रीय बीमा बाजार बन गया है।
इस साल के पूर्वार्द्ध में तिब्बत के बीमा बाजार में मूल बीमा-किस्त आय 95 करोड़ 90 लाख य्वान दर्ज हुई, जो पिछले साल की समान अवधि से 32.9 प्रतिशत बढ़ी और देश के औसत स्तर से 13.7 प्रतिशत अधिक रही।
इसके अलावा किसान, ग्राम व कृषि से जुड़े बीमा उत्पादों का विकास तेज हुआ है। अब तक भुगतान की राशि 70 करोड य्वान से अधिक दर्ज हुई।