चीन रेलवे निर्माण में सामाजिक पूंजी प्रोत्साहित करेगा
2015-07-31 15:06:20 cri
हाल में चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार समिति ने रेलवे निर्माण में व्यापक रूप से शामिल करने के लिए सामाजिक पूंजी प्रोत्साहित करने की रिपोर्ट जारी की।
लंबे समय से चीन में रेलवे का निवेश और निर्माण सरकार द्वारा किया जा रहा है। अब चीन ने रेलवे की दीर्घकालिक योजना में सामाजिक पूंजी शामिल की है। सामाजिक पूंजी एकल या संयुक्त रूप से रेलवे निर्माण और संचालन में भाग ले सकेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में रेलवे जगत लंबे समय से बंद और एकाधिकार का है। इस सुधार कदम से रेलवे जगत बाज़ार के लिए खुलेगा। साथ ही वर्तमान में चीन पर आर्थिक मंदी का दबाव बड़ा है। निवेश, खास कर बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में निवेश बढ़ाना लाभदायक है।
(दिनेश)