चीन के मोबाइल गेम्स उद्योग में 60 प्रतिशत का इजाफा
2015-07-30 10:27:31 cri
चाईना इंटरनेश्नल डिजिटल इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एक्सपो का 13वां संस्करण 29 जुलाई को चीन के शांगहाई शहर में शुरू हुआ। आंकड़ों के मुताबिक इस साल पहली छमाही में चीन के गेम्स उद्योग में बिक्री धनराशि 60 अरब 51 करोड़ युआन तक जा पहुंची, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 21.9 प्रतिशत अधिक है। इसमें मोबाइल गेम्स उद्योग में 60 प्रतिशत से अधिक का इजाफा हुआ। अब मोबाइल गेम्स में बढ़चढ़ कर निवेश किया जाने लगा है।
अनुसंधान के मुताबिक वर्तमान में चीन में सभी परंपरागत पीसी गेम्स और ऑनलाइन गेम्स कम्पनियों ने मोबाइल गेम्स बिजनेस शुरू किया है। मोबाइल गेम्स बनाने वाली कंम्पनियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गेम्स न बनाने वाली कई कंपनियां भी विभिन्न तरीकों से मोबाइल गेम्स उद्योग से जुड़ रही हैं।
(दिनेश)