Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन के कपड़ा व परिधान निर्यात बहुत तेजी से विकसित हुआ
2015-07-28 15:14:32 cri
इस साल चीन के कपड़ा व परिधान निर्यात बाजार में खरीद व्यापार बहुत तेजी से विकास हो रहा है।

चीन वस्त्र आयात व निर्यात वाणिज्य संघ ने 27 जुलाई को कहा कि इस साल की पहली छमाही में चीन के कपड़ा व परिधान निर्यात में 3.1 प्रतिशत तक गिर गया। व्यापार तरीके से जनरल व्यापार निर्यात में 2.78 प्रतिशत और प्रसंस्करण व्यापार निर्यात में 14.2 प्रतिशत गिर गया। इसके साथ-साथ अन्य व्यापार (मुख्य रूप से खरीद व्यापार) के निर्यात में 74 प्रतिशत का इजाफा हासिल हुआ।

अंजली

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040