चीन के हार्पिन में विदेशों को मिलेगा पारगमन वीज़ा
2015-07-28 12:46:26 cri
उत्तर-पूर्व चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्पिन में 1 अगस्त को विदेशों के लिए 72 घंटों तक पारगमन वीज़ा दिया जाएगा। हेलोंगच्यांग प्रांत ने 27 जुलाई को इसकी घोषणा की।
बताया जाता है कि पारगमन वीज़ा 51 देशों के नागरिकों को दिया जाएगा। इनमें यूरोप के शेंगेन वीज़ा समझौते के 24 देश, रूस, ब्रिटेन और आयरलैंड समेत 13 यूरोपीय देश, अमेरिका और कनाडा समेत 6 अमेरिकी देश, दक्षिण कोरिया और जापान समेत 6 एशियाई देश शामिल हैं।
(ललिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|