भारत में पूंजी लगाने से संबंधित व्याख्यान संपन्न
2015-07-27 15:40:19 cri
भारत में पूंजी लगाने से संबंधित व्याख्यान 24 जुलाई को पेइचिंग में संपन्न हुआ। बुनियादी संस्थापन, नवीन ऊर्जा, दूरसंचार और वस्तु व्यापार से जुड़े 350 चीनी उद्यमों और पूंजी संगठनों के प्रतिनिधियों ने चार दिवसीय व्याख्यान में हिस्सा लिया।
"एक पट्टी एक मार्ग" के विकास के चलते और ज्यादा चीनी उद्यम विदेशों में व्यापार करने के लिए तैयार हैं। भारत "एक पट्टी एक मार्ग" पर अहम देश है, लेकिन तमाम चीनी उपक्रम भारत के बाजार को नहीं जानते। वर्तमान व्याख्यान में भारत से आए निवेश सलाहकारों और भारत में व्यापार कर रहे चीनी उद्यमियों ने भारत में बाजार की ठोस स्थिति का विस्तृत परिचय दिया।
(ललिता)