Monday   Sep 1th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन-थाई सामरिक संगोष्ठी चीन में शुरु
2015-07-27 15:24:07 cri
चौथा चीन-थाई सामरिक संगोष्ठी 26 जुलाई को ह्वा छ्याओ विश्वविद्यालय के शा मन कैम्पस में आयोजित हुआ। चीन, थाईलैंड,अमेरिका, सिंगापुर व चीन के हांगकांग, ताइवान से आनेवाले एक सौ से अधिक विद्वान इसमें भाग लिया और चीन-थाई संबंध,चीन-आसियान समुदाय के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

"21 वीं सदी में चीन-आसियान भाग्य समुदाय का निर्माण" के विषय पर वर्तमान संगोष्ठी में पारंपरिक व गैर पारंपरिक सुरक्षा सहयोग,व्यापार,निवेश व वित्त,परिवहन,विज्ञान,प्रौद्योगिकी,कृषि,समुद्री व पर्यावरण,पर्यटन,सांस्कृतिक व शैक्षिक आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में विचार विमर्श किया जाएगा।

अंजली

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040