चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 23 जुलाई को ब्रिक्स विकास बैंक के गर्वनर के.वी.कामथ से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना विकासशील देशों व उभरती बाजार देशों के बीच वित्तीय सहयोग को बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली के लिए एक उपयोगी पूरक भी है। चीन संबंधित देशों के साथ ब्रिक्स विकास बैंक की संरचना को सुधारने के साथ-साथ एक पेशेवर,कुशल,पारदर्शी व हरित 21 वीं सदी का नये बहुपक्षीय विकास बैंक की स्थापना के लिये तैयार है।
ली खछ्यांग ने कहा कि घरेलू व अंतरराष्ट्रीय के जटिल वातावरण आदि विभिन्न चुनौतियों के सामने इस साल की पहली छमाही में चीन के आर्थिक विकास में 7 प्रतिशत का इजाफा हासिल हुआ है। साथ ही रोजगार और लोगों की आय में भी बड़ा सुधार देखा गया।
वहीं कामथ ने चीन द्वारा हासिल बड़ी उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे चीन के आर्थिक विकास मॉडल,सतत विकास का भविष्य और चीनी वित्तीय बाजार के विकास पर बड़ा विश्वास करते हैं। ब्रिक्स विकास बैंक अभिनव तरीके से ब्रिक्स देशों के आर्थिक विकास व उत्पादन की क्षमता को बढ़ावा देते हुए आम विकास हासिल करने के लिये पूरी कोशिश करेगा।
अंजली
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|