चीन में सहस्राब्दी विकास लक्ष्य कार्यांवयन रिपोर्ट जारी
2015-07-24 18:37:55 cri
चीन में सहस्राब्दी विकास लक्ष्य के कार्यांवयन की रिपोर्ट 24 जुलाई को पेइचिंग में जारी हुई। चीनी विदेश मंत्रालय और चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में पिछले 15 सालों में चीन में सहस्राब्दी विकास लक्ष्य को कार्यांवित करने की स्थिति का परिचय दिया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास लक्ष्य कार्यांवित करने में उल्लेखनीय प्रगति की। 43 करोड़ 90 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया, 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की मृत्य दर में दो तिहाई की कमी आई, मातृ मृत्य दर में तीन चौथाई कमी दर्ज की गई है। इसके साथ साथ चीन ने सक्रिय रूप से दक्षिण-दक्षिण सहयोग में हिस्सा लिया और सहस्राब्दी विकास लक्ष्य हासिल करने में 120 से अधिक विकासशील देशों की सहायता की।
(ललिता)