चीन में मोबाइल फोन नेटीजनों की संख्या 59 करोड़ से अधिक
2015-07-24 18:27:49 cri
चीनी इंटरनेट नेटवर्क सूचना केंद्र ने 23 जुलाई को रिपोर्ट जारी कर कहा कि इस साल पहली तिमाही में चीन के मोबाइल फोन नेटीजनों की संख्या 3 करोड़ 67 लाख बढ़कर अब 59 करोड़ 40 लाख पहुंची है। इसके साथ ही चीन में नेटीजनों की पूरी संख्या भी 66 करोड़ 80 लाख पहुंची है।
बताया जाता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल चीन में नेटीजनों की संख्या में इजाफा कम हो गया। ग्रामीण क्षेत्र में नए नेटीजनों में 69.2 प्रतिशत मोबाइल फोन नेटीजन हैं। आगामी वर्षों में मोबाइल नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्र में नेटीजनों की संख्या बढ़ने की प्रेरक शक्ति बनाए रखेगा।
इसके अलावा मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी 14.5 प्रतिशत अधिक होकर 27 करोड़ पहुंची है। ज्यादा लोग मोबाइल फोन से शॉपिंग, भुगतान और ट्रैवल बुकिंग करने लगे हैं।
(दिनेश)