फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति से चीन पर पड़ा प्रभाव नियंत्रण में
2015-07-23 18:43:34 cri
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के सामान्यीकरण से चीन पर पड़ा प्रभाव अब नजर आ रहा है, लेकिन नियंत्रण में है। चीनी विदेशी मुद्रा ब्यूरो के प्रवक्ता वांग छुनयींग ने 23 जुलाई को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मात्रात्मक उदार मौद्रिक नीति पिछले साल खत्म हो गई, जिससे चीन समेत नवोदित आर्थिक समुदायों पर प्रभाव पड़ा। लेकिन चीन पर प्रभाव नियंत्रण में है, चीन का विदेशी मुद्रा भंडार अभी भी बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज़ दर बढ़ाने और अमेरिकी डॉलर का मूल्य बढ़ने से चीन के सामने चुनौती होगी, लेकिन चीन ऐसी चुनौती का सामना कर सकता है। फिर भी अमेरिका में आर्थिक सुधार से चीन की विदेशी मांग भी बढ़ेगी। यह चीन के लिए भी प्रेरक शक्ति है।
(दिनेश)