भारत स्थित चीनी दूतावास में जन मुक्ति सेना की स्थापना दिवस पर उत्सव
2015-07-23 13:12:28 cri
22 जुलाई की रात को भारत स्थित चीनी दूतावास में चीनी सैन्य अधिकारी मेजर जनरल वांग श्याओ जून ने एक सत्कार समारोह आयोजित कर चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 88वीं वर्षगांठ की खुशी मनायी। भारत स्थित चीनी राजदूत लो यू छन और दूतावास के मुख्य अधिकारी, भारतीय सेना के प्रतिनिधि, भारत स्थित विभिन्न देशों के सैन्य अधिकारी और भारत के विभिन्न क्षेत्रों गणमान्य व्यक्ति, भारत में रहने वाले चीनी और चीनी संस्थाओं के प्रतिनिधि इसमें उपस्थित थे।