फॉर्चून सूची के पहले 500 उद्यमों में 106 चीनी उद्यमों का प्रवेश
2015-07-23 10:36:28 cri
अमेरिकी पत्रिका फ़ॉर्चून ने 22 जुलाई को वर्ष 2015 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ 500 उद्यमों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें चीनी उद्यमों की संख्या में तेज़ वृद्धि दिखाई दे रही है। यानी कि इस साल पिछले साल से इस रैंकिंग में शामिल चीनी उद्यमों की संख्या 6 बढ़कर 106 तक पहुच चुकी है, जिससे इस रैंकिंग में शामिल उद्यमों की संख्या को लेकर चीन विश्व के दूसरे स्थान पर आ बैठा है। वहीं फॉर्चून की रैंकिंग में शामिल अमेरिकी उद्यमों की संख्या पिछले साल के बराबर 128 दर्ज हुई है।
बताया गया है कि इस रैंकिंग के पहले 10 उद्यमों में 3 चीनी उद्यम शामिल हैं, जिनमें से साइनोपेक नंबर दो के स्थान पर बना हुआ है। (लिली)