Web  hindi.cri.cn
    चीनी ब्राण्ड प्रतियोगिता---सुरेश अग्रवाल
    2015-07-23 09:03:37 cri

    1) मैं कितने कितने चीनी ब्राण्ड के बारे में जानता हूँ, इसका सही उत्तर देना मेरे लिये मुश्किल है, क्यों कि चीनी ब्राण्ड तो हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का अटूट हिस्सा बन गये हैं। फिर चाहे वे मोबाइल फ़ोन हों, घड़ियाँ हों, खिलौने हों, बिजली की झालर हों, भारतीय देवी-देवताओं की तस्वीरें हों या कि अन्य दैनन्दिन उपयोग का सामान, अधिकतर सामान चीनी है। भारत में UMI, ZTE, LENOVO, ELEPHONE, ZOPO, ONEPLUS, OPPO, MEIZU, HUAWEI, XIAOMI आदि मोबाइल ब्राण्ड तो इतने लोकप्रिय हैं कि घर-घर में इनका इस्तेमाल होता है और मैं स्वयं भी इनका इस्तेमाल कर चुका हूँ।

    2) मैं विगत चार दशक से रेड़ियो पेइचिंग (सीआरआई) का नियमित श्रोता हूँ, इसलिए आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे लिये जानकारी हासिल करने का इससे अच्छा माध्यम भला और क्या हो सकता है।

    3) मैं खुशनसीब हूँ कि लम्बे समय से चाइना रेड़ियो से जुड़ा होने के कारण मुझे सीआरआई द्वारा भी अनेक वस्तुएं उपहार अथवा पुरस्कार स्वरुप भेजी गई हैं और मैं उनका इस्तेमाल करता हूँ। मेरे पास चीन में निर्मित एक ऐसी दुर्लभ निधि विद्यमान है, जो कि कोई तीस साल पहले रेड़ियो पेइचिंग द्वारा आयोजित रेड़ियो प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रथम पुरस्कार स्वरुप मुझे भेजी गई थी। मुझे सीआरआई द्वारा केचिबो कम्पनी का बना एक ट्रांजिस्टर रेड़ियो तथा पांगचि कम्पनी निर्मित कलाई घड़ी भी पुरस्कार के तौर पर भेजी गई, जिसका मैं रोज़ उपयोग करता हूँ। मैं आपको उन वस्तुओं की तस्वीर भी प्रेषित कर रहा हूँ।

    4) जहाँ तक बात चीनी उत्पादों की गुणवत्ता की है, तो कुल मिलाकर गुणवत्ता काफी अच्छी है और क़ीमत भी तुलनात्मक दृष्टि से काफी कम है। वैसे यहाँ यह कहना उचित होगा कि -आप जितनी शक्कर डालेंगे, मीठा उतना ही लगेगा।

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040