Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण कोरिया में मर्स पर काबू पाया गया, चीनी यात्री फिर जाने वाले हैं
    2015-07-22 14:37:08 cri

    महामारी मर्स के प्रकोप से दक्षिण कोरिया के पर्यटन उद्योग पर संकट के बादल छा गए हैं। वर्तमान में मर्स पर काबू पाया गया है। 22 जुलाई को चीनी खांग हुइ पर्यटन समूह के पहले जत्थे के 53 यात्री दक्षिण कोरिया रवाना हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि एक अरसे के बाद एक बार फिर चीनी पर्यटकों की दक्षिण कोरिया की यात्रा शुरू होगी।

    चीनी खांग हुइ पर्यटन समूह के बाजार ऑपरेशन केंद्र के निदेशक थुंग जुन ने कहा कि दक्षिण कोरिया में मर्स पर काबू पाना चीनी नागरिकों की यात्रा की पूर्वशर्त है। अब हालात इतने बेहतर हो चुके हैं कि चीनी यात्री दक्षिण कोरिया की यात्रा कर सकते हैं।

    थुंग जुन के अनुसार चीनी खांग हुइ पर्यटन समूह के दक्षिण कोरिया यात्रा पैकेज पूरी तरह बहाल होंगे। चीन से अब हर दिन दक्षिण कोरिया जाने वाले पर्यटकों का जत्था तैयार है। अनुमान है कि हर महीने 3000 चीनी नागरिक खांग हुइ पर्यटन समूह की मदद से दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।

    दक्षिण कोरिया जाने वाले अधिकतर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न चीनी ट्रेवल एजेंसियों ने तरह तरह की उदार नीति प्रस्तुत की है। पहले की तुलना कीमतों में 20 से 40 प्रतिशत की छूट भी दी गई है।

    दक्षिण कोरिया सरकार ने पर्यटन की बहाली के लिए सिलसिलेवाल नीतियां भी प्रस्तुत की हैं, जैसे इस जुलाई से ग्यांगबुकुंग समेत चार बड़े महल मुफ्त रूप से खुलते हैं और वर्ष 2015 दक्षिण कोरिया शॉपिंग सीजन पूर्व योजना के समय से पहले इस अगस्त में ही शुरू होगा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040