वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शेन तेन यांग ने 21 जुलाई को बताया कि चीनी उद्यमों ने इस पूर्वार्द्ध में एक पट्टी एक मार्ग पर 48 देशों में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश किया है, जिसकी कुल राशि 7 अरब 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर है और जिसमें गतवर्ष की समान अवधि से 22.2 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
उस दिन हुई नियमित प्रेस वार्ता में शेन तेन यांग ने कहा कि इस साल के पहले 6 महीनों में चीनी उद्यमों ने एक पट्टी एक मार्ग पर स्थित 60 देशों में 1401 परियोजनाओं के ठेके प्राप्त किये हैं। नये हस्ताक्षरित ठेकों की लागत 37 अरब 55 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, जो पिछले साल की समान अवधि से 16.7 प्रतिशत बढी है। चीनी उद्यमों की पूंजी मुख्य तौर पर सिंगापुर, इंडोनेशिया, लाओस, रूस, कजाकिस्तान और थाईलैंड जैसे देशों में लगायी गयी है।
एक पट्टी एक मार्ग पर स्थित देशों के प्रति निर्यात का अनुपात चीन के कुल निर्यात में 0.4 प्रतिशत बढ़ा है।