दूसरी छमाही में चीन का निर्यात सुधरेगा
2015-07-21 18:36:59 cri
इस साल पहली छमाही में चीन के विदेश व्यापार में 6.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन डेनयांग ने 21 जुलाई को कहा कि दूसरी छमाही में चीन का निर्यात सुधरेगा।
हाल में विदेशी मांग कम होने, आरएमबी की विनिमय दर उच्च होने और कमोडिटी की कीमत कम होने आदि वजहों से पहले छमाही में चीन का आयात निर्यात 115 खरब युआन दर्ज किया गया, यानी 6.9 फीसदी की कमी हुई। इसी अवधि में चीन के निर्यात में 0.9 प्रतिशत का इजाफा देखा गया, जबकि आयात में 15.5 प्रतिशत की गिरावट।
हालांकि पहली छमाही में चीन का निर्यात आशा के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन शन डेनयांग ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में यह कामयाबी हासिल करना प्रशंसनीय है। उन्होंने अनुमान लगाया कि दूसरी छमाही में चीन का निर्यात पहली छमाही से बेहतर होगा।
(दिनेश)