चीन ने इंटरनेट वित्त के लिए नियम बनाए
2015-07-21 18:15:51 cri
हाल में चीन के कई सरकारी विभागों ने संयुक्त रूप से इंटरनेट वित्त का स्वस्थ विकास आगे बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए। विशेषज्ञों का मानना है कि ये दिशानिर्देश उचित समय पर जारी किए गए, इससे इंटरनेट वित्त का स्वस्थ विकास तेज़ होगा।
यह चीन में इंटरनेट वित्त पर पहला सरकारी दिशानिर्देश है। इन वर्षों में चीन में इंटरनेट वित्त का विकास तेज़ रहा, लेकिन कुछ समस्याएं और जोखिम भी सामने आए। इस सरकारी दिशानिर्देश से इंटरनेट वित्त के स्वस्थ विकास के लिए निगरानी के साथ जगह भी बनेगी।
दिशानिर्देश में इंटरनेट वित्त का स्थिर विकास और नवाचार प्रोत्साहित करने के लिए कई नीतियां और कदम भी पेश किए गए। विशेषज्ञ मानते हैं कि नवाचार और निगरानी दोनों आगे बढ़ाने से इंटरनेट वित्त का स्वस्थ विकास हो सकेगा।
(दिनेश)