अफ्रीकी विकास बैंक के महानिदेशक डोनाल्ड कबेरुका ने 20 जुलाई को पेइचिंग में कहा कि अफ्रीकी विकास बैंक को एशियाई आधारभूत ढांचे निवेश बैंक (एआईआईबी) से बहुत बड़ी आशा है और भविष्य में अफ्रीकी बुनियादी संस्थापनों के निर्माण बढ़ाने के लिए एआईआईबी के साथ हाथ मिलाकर सहयोग करने को तैयार है।
कबेरुका ने चीन की यात्रा के दौरान एक आदान-प्रदान बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि एआईआईबी ने 21वीं सदी में नयी किस्म वाली वित्त संस्था के लिए एक अच्छा मॉडल पेश किया है। उनके विचार में पूरे विश्व खासकर अफ्रीका में बुनियादी संस्थापनों में निवेश का बड़ा अभाव है। अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्तीय संस्थाओं के नये सदस्य के नाते एआईआईबी बुनियादी संस्थापनों के लिए पूंजी जुटाने का नया माध्यम है।
कबेरुका ने जानकारी दी कि वर्तमान में अफ्रीका में हर साल बुनियादी संस्थापनों के निवेश का अभाव लगभग 50 अरब अमेरिकी डालर है।
एआईआईबी के 57 इच्छुक संस्थापकों में मिस्र और दक्षिण अफ्रीका दो सदस्य देश हैं ।