चीनी रेनमिन विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुद्रा संस्थान ने 18 जुलाई को वर्ष 2015 आरएमबी के अंतर्राष्ट्रीयकरण की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, आरएमबी का अंतर्राष्ट्रीयकरण स्तर दो साल में जापान के येन से अधिक होगा, आरएमबी चौथी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बनेगी।
प्रारंभिक गणना के मुताबिक, इस साल दूसरी तिमाही तक आरएमबी का अंतर्राष्ट्रीयकरण सूचकांक 2.9 पहुंचा, जो जापान के येन से सिर्फ 1 प्रतिशत कम है, ब्रिटेन के पौंड से भी केवल 2 प्रतिशत कम है। वैश्विक पूंजी औक वित्तीय व्यापार में आरएमबी 2.8 प्रतिशत का हिस्सा लेता है। अब आरएमबी दुनिया में दूसरा बड़ी व्यापार वित्त पोषण मुद्रा, पांचवीं बड़ी भुगतान मुद्रा और छठी बड़ी विदेशी व्यापार मुद्रा बनी है।
सरकारी स्तर पर आरएमबी ज्यादा स्वीकृत किया जा रहा है। चीनी केंद्रीय बैंक ने 32 देशों व क्षेत्रों के मौद्रिक प्राधिकारियों के साथ मुद्रा विनिमय समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनकी धनराशि 31 खरब युआन पहुंची।
(दिनेश)