सिंगापुर के पूर्व विदेशमंत्री येओ योंग बून ने 18 जुलाई को नए रेशम मार्ग से चीन के हांगकांग और सिंगापुर को मिल रहे अवसर की चर्चा करते हुए कहा कि हांगकांग और सिंगापुर को"एक पट्टी एक मार्ग"से प्राप्त हो रहे अवसरों को भुनाते हुए सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने उसी दिन अपनी नई किताब《येओ योंग बून का टिप्पणियां-सेट》के लिए हांगकांग पुस्तक मेले में भाग लिया। उन्होंने कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"वाला प्रस्ताव में नए समुद्री रेशम मार्ग से सिंगापुर और हांगकांग को अधिक लाभ मिलेगा। वर्तमान में दोनों शहरों को तेज़ प्रतिक्रिया देते हुए इस सुअवसर का लाभ उठाना चाहिए। येओ योंग बून ने लघु और मध्यम उद्यमों से चीन के विकास पर ध्यान देते हुए अच्छे अवसरों को पकड़ने की अपील भी की।
येओ योंग बून के विचार में सिंगापुर और हांगकांग की पृष्ठभूमि आपस में काफी मिलती-जुलती है। सहयोग के अनेक क्षेत्रों में दोनों शहर एक दूसरे से काफी हद तक सीख सकते हैं।
(श्याओ थांग)