चीनी स्टेट ग्रिड कंपनी से 17 जुलाई को मिली खबर के अनुसार इस कंपनी ने स्थानीय समय के अनुसार 17 जुलाई की सुबह ब्राजील के बेलो मांदे पनबिजली बांध के 800 किलोवोल्ट यूएचवी डीसी परिवहन के दूसरे चरण की परियोजना का टेंडर मिला है। यह विदेशों में चीन को मिली दूसरी यूएचवी डीसी परिवहन परियोजना है। अनुमान है कि इस परियोजना से देश में बिजली उपकरणों का निर्यात 3 अरब युआन से अधिक होगा।
बताया जाता है कि ब्राजील के बेलो मांदे पनबिजली बांध की परियोजना अमेरिकी महाद्वीप में दूसरी यूएचवी डीसी परिवहन बिजली लाइन है। जिसका प्रयोग वर्ष 2020 में किया जाएगा।
पिछले कुछ वर्षों से चीनी स्टेट ग्रिड अंतरारष्ट्रीय बाज़ार में प्रवेश करने के कार्य में जुटा हुआ है। अब तक इस कंपनी ने ब्राज़ील, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया, इटली और फिलीपींस जैसे देशों और क्षेत्रों के प्रमुख ऊर्जा तंत्रजाल का प्रचालन किया। विदेशों में कंपनी की पूंजी 29 अरब 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है, जो वर्ष 2009 की तुलना में 17 गुणा अधिक है।
(श्याओ थांग)