Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
20 जुलाई को खुलेंगे ग्रीस में सभी बैंक
2015-07-17 16:18:58 cri

करीब तीन हफ्तों की बंदी के बाद ग्रीस के सभी बैंक 20 जुलाई से एक बार फिर खुलेंगे। लेकिन फिर भी हर नागरिक बैंकों से एक दिन में सिर्फ 60 यूरो ही निकाले जा सकेंगे इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ग्रीस के उप वाणिज्य मंत्री दिमित्रीस मार्दास ने 16 जुलाई को ग्रीस के राष्ट्रीय टीवी पर इस बारे में जानकारी दी।

मार्दास ने बताया कि लोग बैंकों से अधिक सेवा ले सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ़ बैंकों से अगर आपने किसी दिन 60 यूरो नहीं निकाले तो अगले दिन आप दो दिनों की मुद्रा एकसाथ निकाल सकते हैं यानी अगले दिन आप 120 यूरो निकाल सकते हैं।

यहां आपको बता दें कि ग्रीस के संसद में 16 जुलाई को सुबह "सुधार से सहायता प्राप्त" वाला प्रस्ताव पारित हुआ। जिनमें 13 जुलाई को ग्रीस सरकार और ऋणदाताओं के बीच हुए समझौते और सुधारों से संबंधित कदम भी शामिल हैं। ताकि ग्रीस के लिये तीसरे दौर की ऋण सहायता प्राप्त करने का माहौल तैयार हो सके। इसके बाद यूरोपीय केंद्रिय बैंक ने शीघ्र ही एक हफ्ते के भीतर ग्रीस के बैंकों को दिए जाने वाले आपत्ती सहायता की सीमा को आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया है।

(रमेश)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
还没有评论,快来抢沙发吧!
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040