"एक बेल्ट एक रोड" योजना के नेतृत्व में इस वर्ष चीनी एयरलाइन कंपनी एयर चाइना चीन से "एक बेल्ट एक रोड" योजना में शामिल होने वाले देशों तक अधिक उड़ान खोलेगी। 25 अक्टूबर से पेइचिंग से मुंबई तक सीधी उड़ान भी खोली जाएगी।
एयर चाइना की मुंबई शाखा कंपनी के प्रमुख शिया बाओहुई ने कहा कि एयर चाइना भारतीय बाजार पर बहुत ध्यान देता है। एयर चाइन "एक बेल्ट एक रोड" योजना का मुख्य भाग बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। वर्ष 2015 चीन में भारत पर्यटन वर्ष ही है। आशा है कि चीन और भारत के बीच संबंधों का विकास करने के लिये यह सीधी उड़ान महत्वपूर्ण योगदान देगी, जो इतिहास में चीनी राजधानी पेइचिंग और भारतीय आर्थिक केंद्र से संपर्क करने वाली पहली सीधी उड़ान है।
इस सीधी उड़ान से दोनों शहर के बीच यातायात क समय में चार घंटे की कमी आएगी।
गौरतलब है कि आरंभ में चीन-बंबई सीधी उड़ान सेवा सप्ताह में 4 बार होगी। वर्तमान में इस सीधी उड़ान सेवा के ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली में शामिल है और लोग टिकट बुक कर सकते हैं। मुंबई से पेइचिंग तक इस सीधी उडान सेवा प्राप्त करने वाले लोग विशेष किराया चुका सकेंगे। बताया जाता है कि इस उडान सेवा का प्रारंभिक किराया 32 हजार रुपया है। (हैया)