प्रारंभिक लेखांकन के अनुसार इस पहली छमाही में चीन में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 296.868 खरब चीनी युआन रही, तुलनात्मक कीमतों के मुताबिक इसमें पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। इसमें पहली तिमाही जीडीपी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि दूसरी तिमाही की जीडीपी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़ी है। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 15 जुलाई को इन आंकड़ों की पुष्टि की है।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता शेंग लाईयुन ने कहा कि चीन में राष्ट्रीय आर्थिक संचालन उचित सीमा का अंतर रहता है। चीनी मुख्य आर्थिक निशान में सुधार हो रहा है।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पहली छमाही में चीन में प्राथमिक उद्योग के वर्धित मूल्य में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। द्वितीय उद्योग का वर्धित मूल्य 129.648 खरब चीनी युआन जा पहुंचा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.1 प्रतिशत अधिक है। साथ ही तृतीय उद्योग का वर्धित मूल्य 146.965 खरब चीनी युआन रहा, जिसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पहली तिमाह की तुलना में दूसरी तिमाही जीडीपी में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पहली छमाही चीन में कृषि उद्योग के विकास की स्थिति काफी अच्छी थी और औद्योगिक उत्पादन की स्थिति स्थिर बनी रही। पूरे चीन में ग्रीष्मकालीन फसल का कुल उत्पादन 14.107 खरब टन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में ये 3.3 प्रतिशत की वृद्धि है।
शेंग लाईयुन ने कहा कि दूसरी तिमाही में चीनी मुख्य आर्थिक निशान की विकास गति काफी तेजी थी। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन हुआ। लेकिन वर्तमान में देशी विदेशी आर्थिक परिवेश काफी जटिल है। विश्व आर्थिक सुधार का रास्ता काफी घुमावदार है। चीनी आर्थिक सुधार का आधार को भविष्य में मजबूत करना बहुत जरूरी है।
(हैया)