जून के चीनी निर्यात डेटा में सुधार जारी
2015-07-14 16:27:34 cri
चीनी कस्टम महाब्यूरो द्वारा 13 जुलाई को जारी आकड़ों के अनुसार जून में चीनी निर्यात राशि 11 खरब 70 अरब युआन तक पहुंची, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 2.1 प्रतिशत अधिक है।
इस साल अप्रैल और मई की निर्यात वृद्धि दर से जून के निर्याट डेटा में बहुत हद तक सुधार हुआ है।
उसी दिन राज्य परिषद के प्रेस कार्यलय में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में चीनी कस्टम महाब्यूरो के प्रेस प्रवक्ता ह्वांग सोंग पिंग ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था के सामने मंदी की समस्या खड़ी है और आयात-निर्यात मूल्य में कमी आई है, लेकिन विदेशी व्यापार की गुणवत्ता और लाभ में सुधार हुआ है। आम तौर पर चीनी अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाते हुए अच्छे रुझान से विकसित होती जा रही है। (रूपा)