10 जुलाई को चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने बैठक बुलाकर वर्तमान आर्थिक स्थिति व आर्थिक कार्य पर विशेषज्ञों व उद्यमियों की राय सुनी।
ली खछ्यांग ने कहा कि आर्थिक स्थिति का वैज्ञानिक निर्णय करने के लिये हमें न सिर्फ़ वर्तमान में विश्व आर्थिक पुनरुत्थान में पैदा मुश्किल व अस्थिरता को देखना चाहिये। बल्कि चीन में बेहतर हो रहे व्यवसायिक ढांचे,बदल रही विकास की शक्ति, और क्षेत्रों व व्यवसायों के रुझान में दिखायी गयी भिन्नता आदि स्पष्ट विशेषताओं को देखना चाहिये। हालांकि कुछ ढांचागत अंतरविरोध बाकी हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था बेहतर होने की स्थिति में बदलाव नहीं आया है। इसमें बड़ी निहित शक्ति व गुंजाइश होगी।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन में आर्थिक वृद्धि की शक्ति व आर्थिक मंदी के दबाव एक साथ मौजूद हैं। हमें मैक्रो नियंत्रण की सही दिशा पर कायम रहते हुए, रचनात्मक वित्तीय नीति व स्थिर मुद्रा नीति अपनाना, और मैक्रो नियंत्रण व ढांचागत सुधार को जोड़कर कारगर कदम उठाने चाहिये।
चंद्रिमा